मिसरोद पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
थाना मिसरोद पुलिस ने मयंक बैलवंशी नाम के आरोपी को गाड़ी चोरी करने के आरोप में पकड़ा है।आरोपी जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है और रेकी कर मौका पाकर दो पहिया वाहन पर करता है हाथ साफ। आरोपी चोरी की एक्टिवा गाड़ी से एक्सीडेंट कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। थाना मिसरोद पुलिस को 20 फरवरी को सूचना मिली थी कि कैपिटल मॉल के पास एक्सीडेंट हो गया है और एक्सीडेंट करने वाला एक्टिवा छोड़कर भाग गया है।पुलिस ने गाड़ी के नंबर से वाहन मालिक से संपर्क किया तो पता चला की स्कूटी 17 फरवरी को पुरानी बस्ती बागसेवनिया से चोरी हुई थी इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले एवं सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी को बाड़ी बरेली जिला रायसेन से घेराबंदी कर पकड़ा है आरोपी यहां छिप कर रहे रहा था। आरोपी घर के बाहर खड़ी एक्टिवा की करता रेकी करता था फिर मौका पाकर मास्टर चाबी से लॉक खोलकर देता था चोरी की घटना को अंजाम और चोरी की एक्टिवा गाड़ी से करता था डिलीवरी बॉय का काम।