गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार पर छापा मारकर तीन को पकड़ा

हरदा ब्लास्ट के बाद भोपाल पुलिस एक्शन में

राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र के अफजल कॉलोनी,जिंसी में अवैध तरीके से गैस सिलिंडर की रिफिलिंग के धंधे का गुरुवार को खुलासा हुआ है।जहांगीराबाद पुलिस ने दबिश देकर गैस रिफलिंग करने वाले तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया है।गैस रिफिलिंग का अवैध धंधा बड़ी आबादी वाले मोहल्ले में किया जा रहा था जहां हरदा जैसी घटना हो सकती थी।

 

एस.आई लक्षण राई ने बताया कि हरदा में हुई घटना के चलते रहवासियों ने थाना जहांगीराबाद पुलिस को सूचना दी थी कि मकान नंबर 18 अफजल कॉलोनी में घरेलू बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में भरना तथा गैस सिलेंडर से चार पहिया गाड़ियों में गैस भरी जा रही है।गैस भरने से आसपास रहवासियों को बदबू का सामना करना पड़ता है एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की बड़ी घटना होने की संभावना है।सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथ भरे हुए सिलेंडर से खाली सिलेंडर में मशीन द्वारा रिफिल करते हुए पकड़ा। पुलिस ने मौके से 20 भरे,12 खाली सिलेंडर एवं चार पहिया गाड़ी में गैस भरने वाली 6 मशीन बरामद की है। पुलिस ने मकान मालिक भूरा उर्फ जमील (58) और उसके रिश्तेदार मो. सलीम (37) और सारीम (21) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की है। आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में घरेलू सिलेंडर कहां से लाते थे इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।रहवासियों द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *