तीन नशे के सौदागर भोपाल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

भोपाल क्राइम ब्रांच ने 3 मादक पदार्थ तस्करों को मालीखेड़ा विदिशा रोड से पकड़ा।

आरोपियों के पास से कुल 4 किलो 500 ग्राम गांजा और एक जाइलो कार की गई बरामद, जिसकी कुल कीमत दस लाख 70 हजार रूपये है।आरोपियों के पहले से भोपाल के अलग-अलग थानों में है मामले दर्ज।आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला किया गया दर्ज।आरोपी गांजा भोपाल शहर में लाकर फुटकर ग्राहकों को ढूंढ कर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचते थे।

भोपाल क्राइम रिपोर्टर वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाह के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अनूप कुमार ने एक विशेष टीम मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने में लगाई हुई है। इसी क्रम में थाना क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के तीन लड़के काले रंग की बिना नंबर की जायलो कार में मालीखेड़ा रोड विदिशा पर खड़े हुए हैं, जिनके पास काफी मात्रा में गांजा है और वह किसी को बेचने की फिराक में खड़े है।मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम मालीखेड़ा विदिशा रोड पहुंची जहां तीन लड़के बिना नंबर वाली गाड़ी में बैठे मिले।

तीनों लड़कों से नाम पता पूछने पर ड्राइवर सीट पर बैठे हुए लड़के ने अपना नाम जितेंद्र रघुवंशी पिता खिलान सिंह 26 साल निवासी बंटी नगर देहात विदिशा बताया दूसरे ने अपना नाम रोहित साहू पिता स्व. सेम लाल 24 साल निवासी विदिशा और तीसरे ने अपना नाम सुरेंद्र सेन पिता तोरण सिंह सेन 18 साल निवासी देहात विदिशा बताया। कार की तलाशी लेने पर काले कलर का पिट्ठू बैग सीट के नीचे मिला जिसमे काफी मात्रा में गांजा मिला तीनों आरोपियों ने बैग स्वयं का होना बताया। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।सराहनीय भूमिका मितेश मुजाल्दे, शिवभानु सिंह, योगेंद्र पंथी,दिलीप बॉक्सर, धीरज पांडे, सुमित शाह, संतोष परिहार, विक्रम पछवारिया, विवेक नामदेव,राजेंद्र राजपूत और संध्या शर्मा की रही।

-एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान क्राइम ब्रांच भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *