पैसे लेकर 10वीं-12वीं का पेपर देने का दावा करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

क्राइम रिपोर्टर भोपाल।

भोपाल की सायबर क्राईम ब्रांच टीम ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो (मोनो) उपयोग कर पैसे लेकर कक्षा 10-12 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाले फरार आरोपी अजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें आरोपी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर रूपये ऐंठने वाले तीन आरोपियो को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने भेजा सहाखो के पीछे। पूर्व में साइबर क्राइम दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम पर ग्रुप बनाया था।टेलीग्राम ग्रुप MP BOARD OFFICIAL 10TH,12TH, AMIT EDUCATION0_5, MP BOARD EXAM SUPPORT, MP BOARD PAPER LEAK,MP BOARD OFFICIAL, amit classes के नाम से चलाते थे।बच्चो से 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर डलवाते थे रूपये। पैसे लेने के बाद बच्चो को करते है गुमराह देते है सेम्पल पेपर।टेलीग्राम पर बच्चो को झांसे मे लेने के लिए आरोपी करते है माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) और नाम का प्रयोग।

तरीका वारदात:- आरोपी टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उसमे 10वी,12वी के बच्चो को वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे अलग अलग ग्रुप मे 499/-रू,699/-रू आदि रूपये देने पर प्रायवेट ग्रुप मे प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर पैसे लिए जा रहे है ये पैसे पेटीएम वालेट के क्यू आर कोड मे लिए जा रहे है।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम ने प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर फरार आरोपी अजय कुमार यादव (19) भोपाल से गिरफ्तार कर उसके पास से अपराध में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन,2 सिमकार्ड जप्त किए है।

– एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *