खापरखेड़ा में आयोजित रामलीला मंचन में पहुंचे किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष

22 जनवरी को गांव अयोध्या की तरह सजा कर मनायें दीवाली : चौधरी दर्शन सिंह 

मातृभूमि रामलीला मंडल खापरखेड़ा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का पूजन कर उपस्थित श्रद्धालु भक्तों से संवाद करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। पूरा देश 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है। सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह कोई पर्व से कम नहीं है। चौधरी ने कहा कि जिस ऐतिहासिक पल के हम साक्षी बनने जा रहे हैं। हमारी कई पीढ़ियों ने उस पल को देखने के लिए तरस गयी, हम सौभाग्यशाली है कि हमें इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का मौका मिला है। यह दिवस सम्पूर्ण भारत वर्ष के लिए अविस्मरणीय दिन होने जा रहा है, क्योंकि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह दिन बहुत ही खुशियों भरा दिन होगा, उस दिन हम सब मिलकर गांव को अयोध्या की तरह सजाएंगे और दीप जलायेंगे एवं दीवाली मनायेंगे तथा मिलकर भजन-कीर्तन करेंगे। इस अवसर पर मातृभूमि रामलीला मंडल खापरखेड़ा के द्वारा तुलसीकृत रामचरितमानस एवं राधेश्याम के दोहे और चौपाइयों के साथ भव्य रामलीला का मंचन सराहनीय है। रामलीला मंचन में मंडल के स्थानीय कलाकारों के द्वारा लंका दहन का शानदार मंचन किया गया। रामलीला मंचन के भव्य आयोजन के लिए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने रामलीला मंडल के समस्त पत्रों एवं ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नीतिराज सिंह पटेल पंकज पुरोहित भगवत पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल मुन्ना भैया प्रमोद चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *