कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ वचनों पर प्रवचन देती रही और काम कुछ भी नहीं किया: डॉ. केसवानी

रायसेन/ 15 महीने में कमलनाथ सरकार वचनो पर प्रवचन देती रही कोई भी उन्होंने जनहित के कार्य नहीं किया। वो आए थे सरकार में वक्ते बदलाव की बात करने के लिए कि वक्त बदलाव की बात करेंगे। पर वक्त तो नहीं बदला इनकी प्राथमिकताएं बदल गई। किसान कर्ज माफी की जगह आइफा अवार्ड की बात करने लगे। युवाओं को भत्ता देने की जगह आइटा अवॉर्ड दिखने लगे। इनके मंत्री पीसी शर्मा गांजे की खेती का स्कोप मध्यप्रदेश में देखने लगे। इनके जो उच्च शिक्षा मंत्री थे जीतू पटवारी जी देशी विदेशी की बात करने लगे और बंगलो में रंगाई पुताई कैसे हो उसकी चर्चा करते थे। ये कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ वचनों पर प्रवचन देती रही और काम कुछ भी नहीं किया और एक काम सिर्फ मध्यप्रदेश में किया जो उनके उमंग सिंगार जी कहते हैं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश को लूटने आई है।

यह बात भाजपा कार्यालय रायसेन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा हमारी सरकार बनते ही जनकल्याण योजनाएं जन – जन तक पहुंच रही हैं। सरकार की तरफ से और संगठन की तरफ से भी जनता को लाभ मिल रहा है। साथ ही धार्मिक टयूरिजम बढ़ाने के लिए जो मध्य प्रदेश सरकार कदम उठा रही है। अभी जैसे श्री महाकाल लोक जी लोकार्पण प्रधानमंत्री जी ने किया। पहले क्या होता था प्रतिदिन 10 से 12 हजार ही लोग दर्शन करने आते थे। लेकिन अब लाखों की संख्या में लोग उमड़ने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि जब सुविधाओं का विस्तार होता है। जनता उसकी तरफ आकर्षक होती है और आगामी समय में ओंकारेश्वर मैं शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण होना है। उससे भी टयूरिजम को बढ़ावा मिलेगा। जब में उज्जैन गया था जब वहां के लोगों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यहां पर उज्जैन के ऐसे हालत हो गए हैं जो टूरिस्ट हैं उन्हें अपनी कारों में सोना पड़ रहा है। होटल खाली नहीं मिल रहे हैं। ऐसे ही ओंकारेश्वर में भी बहुत बड़ा काम होने वाला है। सरकार के द्वारा सरकार गरीब किसान सब के बारे में सोच रही है। भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के लिए सोच रही है। हम मोदी जी के मूल मंत्र पर ही काम कर रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *