भोपाल की सभी 7 विधानसभा के पोलिंग एजेंट का प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश कार्यालय में संपन्न

पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेसियों की अराजकता से सतर्क रहकर मतगणना की प्रक्रिया में सूक्षमता से नजर रखें – सुमित पचौरी

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल द्वारा मतगणना पोलिंग एजेंट का प्रशिक्षण शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ।

बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा, पार्टी प्रदेश महामंत्री व दक्षिण पश्चिम के प्रत्याशी भगवानदास सबनानी, कैबिनेट मंत्री नरेला विधानसभा के प्रत्याशी विश्वास सारंग, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, एस एस उप्पल एवं महापौर मालती राय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा हमें मतगणना की टेबल पर विशेष तौर पर ध्यान रखना है खासतौर पर बैलेट पेपर सरकारी कर्मचारियों द्वारा दिया गया वोट उसको अच्छी तरह देखना है। उन्होंने कहा कि आप सभी ने चुनाव में जो निरंतर परिश्रम किया है उसका प्रतिफल प्राप्त करने का समय आ गया है। आप सभी मतगणना अभिकर्ता तय समय और मानकों के साथ मतगणना स्थल पर अपनी निर्धारित टेबल पर उपस्थित रहें। हम सभी को मतगणना की प्रक्रिया में सूक्षमता से नजर रखेंगे तथा मतगणना समाप्त होने की प्रक्रिया के बाद ही अपनी नियत जगह से उठेंगे।

नेताओं ने कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम, हमारी सरकारों के काम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विश्वसनीयता के कारण हम विधानसभा चुनाव में विजय की ओर चल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों के काम को व्यापक समर्थन मिला है। इसी कारण से कांग्रेस के लोग बौखलाए हुए हैं। वे मतगणना के दौरान अराजकता करने के भी प्रयास करेंगे, लेकिन हमारा कार्यकर्ता सक्षम, निर्भय और सतर्क है। हम कांग्रेसियों की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। कांग्रेस के कुत्सित प्रयासों के बावजूद हम मतगणना की पारदर्शिता को प्रभावित नहीं होने देंगे। हमारे कार्यकर्ता कुछ भी गड़बड़ होने पर चुप नहीं बैठेंगे, बल्कि हर बात को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *