भोपाल अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष में शुरू हुए पखवाड़े पर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत आज 13 दिसंबर 2022 को सेंट जोसफ को एड स्कूल अरेरा कॉलोनी मे महिला एवं बाल सुरक्षा यातायात जागरूकता का सेमिनार आज सुबह आयोजित किया गया।
इसमें विशेष अतिथि राजेश सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2,और निधि सक्सेना एसीपी वूमेन सेफ्टी ने महिला एवं बाल सुरक्षा,साइबर अपराध की रोकथाम जागरुकता अभियान की शुरुआत की,कार्यक्रम में लगभग 1000 छात्र छात्राओं ने भाग लिया गया। इस अवसर पर बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ क़ानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा नगर सुरक्षा समिति व सेंट जेवियर्स कोएड स्कूल के संयुक्त तत्वावधानमें आयोजित किया गया। इस अवसर पर संभाग संयोजक नगर सुरक्षा समिति संजय सोमानी व दूरदर्शन एंकर समाज सेविका कृतिका गुप्ता विशेष रूप से उपस्तिथ थे।