भोपाल। मकर संक्रांति के बाद 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। यानी अब प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 2 महीने का ही समय बचा है। ऐसे में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। देश भर के सनातनियों में राम मंदिर को लेकर जबरदस्त उत्साह है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जागृत हिंदू मंच द्वारा दीपोत्सव और हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया है।
जागृत हिंदू मंच के बैनर तले होगा आयोजन
जागृत हिंदू मंच के संरक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी के मार्गदर्शन में गुरुवार को हुई बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भोपाल में जागृत हिंदू मंच के बैनर तले 26 नवंबर 2023 को बैकुंठ चतुर्दशी के दिन शीतल दास की बगिया कमला पार्क पर शाम 6:30 बजे से दीपदान और हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाएगा।
सनातनी हिन्दू अपनी ख़ुशी का इज़हार करेंगे : डॉ. केसवानी
इस दौरान दुर्गेश केसवानी ने कहा, बैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अपने नयन कमल अर्पित किए थे। इसी दिन भगवान शिव प्रसन्न हुए थे। अब जब हिंदू समाज की 500 साल के संघर्ष एवं बलिदान के बाद जब राम जन्मभूमि मुक्त हुई और अब उस पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। 22 जनवरी 2024 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मौजूदगी में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस ख़ुशी के मौके पर भोपाल शहर के तमाम सनातनी हिन्दू 26 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए दीपदान और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।गुरुवार को हुई इस बैठक में मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन एडवोकेट, वसंत घनौते , शिव इसरानी, अनिल मोटवानी, डॉक्टर जितेंद्र जाट, नितिन मूलचंदानी, आदित्य रामी, विजेंद्र, शुभम चौहान, हर्ष इंगोले, योगेश मालानी, सुरेश शुक्ला, सचिन हिनौते, राहुल बाथम, तथा मंच के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।