थाना क्राइम ब्रांच भोपाल ने इलियास खान नाम के शातिर चोर को घेराबंदी कर दबोचा है। आरोपी रेकी कर रात के अंधेरे में मौका पाकर देता था चोरी की घटनाओं को अंजाम।आरोपी ने दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।पुलिस ने आरोपी के निशादेही पर चोरी का माल किया बरामद।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर में चोरों बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना क्राइम ब्रांच टीम ने एक शातिर चोर को पकड़ा है। थाना अयोध्या नगर क्षेत्र से हुई चोरी के मामले में संदेही के फिंगर प्रिंट के आधार पर इलियास खान की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच टीम पिपलानी पेट्रोल पंप पहुँची तभी मुखबिर से सूचना मिली कि इलियास खान जे.के.रोड से मिनाल रेजिडेंसी की ओर सवारी ऑटो से जा रहा है। टीम मिनाल रेजिडेंसी पहुँची जहा एक चाय की दुकान पर इलियास खान खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।आरोपी ने अपना नाम इलियास खान (51) निवासी स्टेशन बजरिया भोपाल बताया।आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर दो चोरी घटित करने का खुलासा किया और चोरी का सामान उसके घर मैं अलमारी के अंदर छुपाना बताया। बाद में थाना अयोध्या नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच आरोपी को लेकर उसके घर गई जहां से दो लाख रुपए का चोरी का सामान जप्त किया। आगे की कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच ने आरोपी व जप्त मसरुका को थाना अयोध्या नगर को सुपुर्द किया।आरोपी के विरुध्द पूर्व में विभिन्न थानों में कई अपराध पंचीबद्ध है।आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ जारी हैं।