सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
जय श्री राम सेवा संगठन ने आज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की और उनको गरबा आयोजन में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा।जिसमे गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने, माता बहनों की सुरक्षा, गरबा पंडालों में बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश न दिया जाये, सीसीटीवी कैमरे का प्रबंध, आयोजन स्थल पर कोई भी व्यक्ति आपतिजनक या संदिग्ध वस्तु धारदार हथियार ना लेके जाए, गरबा पंडालों में चिकित्सा व्यवस्था के इंतज़ाम,फायर सेफ्टी, बिजली के तार ठीक हो जिस विषय में बिजली कंपनी से सर्टिफिकेट भी लिया जाए जैसी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि इन मांगों का सख्ती से पालन हो।इस अवसर पर रोमी साहू, सुमित दुबे, एडवोकेट योगेंद्र गोस्वामी, सतीश चोटले मौजूद रहे।