थाना हनुमानगंज पुलिस ने लाल बस में जेब काटने वाले जेब कतरे चोर को पकड़ा है। आरोपी से लाल बस में दो चोरी की घटना का हुआ खुलासा। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक जेबकट छुरी लिए हुए लाल बस में अल्पना टॉकीज से नादरा बस स्टैंड की तरफ आ रहा है सूचना के आधार पर टीम चोर को पकड़ने के लिए रवाना हुई जहां बस से उतारते हुए आरोपी दिखा जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपी ने अपना नाम सोनू झूलेलाल कुशवाहा (19) निवासी शामला हिल्स बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार छुरी बरामद की है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया और उनकी टीम अरविन्द जाट, मुश्ताक बक्श ,गोविन्दराम,दीपक शर्मा,रोशन प्रजापति की रही।