जनसुनवाई में आए 105 से अधिक आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में मंगलवार को 105 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शारीरिक रूप से अक्षम एवं हाथ ठेला लगाकर बिटिया की फीस भरने के लिए आवेदन लेकर आये व्यक्ति को कलेक्टर ने रेडक्रास मद से 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी।मंगलवार को जनसुनवाई में लगभग 105 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।अधिकारियों को निराकरण के संबंध में आवेदकों को भी सूचना देने के लिए भी निर्देश दिए गए।