बच्चों की प्रतिभा का सम्मान आवश्यक इससे उन्हें आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा
जिले के 128 मेघावी छात्रों को मिली स्कूटी- स्कूटर
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से बच्चों को भविष्य में और अच्छा करने तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रवींद्र भवन में आयोजित स्कूटी-स्कूटर वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जिले के 128 मेघावी विद्यार्थियों को स्कूटी-स्कूटर दिये गये।मंत्री सारंग ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता केवल उन्हें अवसर और उचित मंच उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में ज्ञान, उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और विद्या प्राप्ति के तत्व समाहित होते हैं।मंत्री सारंग ने छात्रों से कहा कि जीवन में सफलता के लिए बेहतर शिक्षा जरूरी है। शिक्षा की आवश्यकता आज समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को है। पढ़-लिखकर ही व्यक्ति समाज में अपना बेहतर स्थान बनाता है । उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी सोच में बदलाव भी जरूरी है। सकारात्मक विचार रखकर आगे बढ़े सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने छात्रों को कहा कि अपनी अंदर की खामी को दूर कर लो तुम से अच्छा कोई नहीं है। शिक्षा से हम बोलना, पढ़ना, लिखना सीखते हैं। जिस दिन इसका उद्देश्य जान जाओगे, उस दिन अपने जीवन में कुछ बन सकते हो। उन्होंने प्रतिभाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।कार्यक्रम मे शहडोल से मुख्यमंत्री चौहान के राज्यस्तरीय स्कूटी-स्कूटर वितरण कार्यक्रम को लाइव देखा गया।