भोपाल शहर में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है। दीपक कुमार सघानी की कबाड़खाना रोड पर कुकर हाउस के नाम से बर्तनों की दुकान है।10 अगस्त को रोजाना की तरह वो रात 9.30 बजे अपनी दुकान के शटर पर ताला लगाकर घर चले गए थे 11 अगस्त को सुबह वो दुकान आए तो देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर बने रूम मैं सामान बिखरा हुआ था जिसकी शिकायत उन्होंने थाना हनुमानगंज में दर्ज कराई थी।पुलिस ने मामला कायम करके तकनीकी सहायता एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए हैं प्रीतम सिंह विश्वकर्मा (35) निवासी ईटखेड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसने कबाड़खाना रोड कुकर हाउस बर्तन की दुकान में घटना घटित करना बताया एवं थाना क्षेत्र से ही एक टीवीएस स्कूटी की चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किए हुए औजार एवं चोरी गई स्कूटी बरामद कर ली है।
महत्वपूर्ण भूमिका-थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया और उनकी टीम,अरविन्द जाट,अजय यादव,मुश्ताक बख्श,प्रवीण सिंह ठाकुर, राजेन्द्र बामनिया,आकाश श्रीवास्तव की रही है।