सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल । युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज पर ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की गई है।युवा अपने हुनर को निखारें ट्रेनिंग के साथ पैसा भी पाएं इसी क्रम में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के निर्देशानुसार नरेला विधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा सभी मंडलों में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 31 जुलाई तक 18 से 29 वर्ष के युवाओं का पंजीयन किया जा रहा है।योजना में 18 से 29 वर्ष के युवा,जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्च है, वे योजना में पात्र होंगे।
युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।12वीं पास को 8000 रुपए,आईटीआई वालो को 8500 रूपए, डिप्लोमा वालो को 9000 एवं स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता को 10000 रुपए स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।