राजभवन में मध्यप्रदेश के लाट साहब से कृषि मंत्री कमल पटेल ने की सौजन्य भेंट
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। मध्यप्रदेश के लाट साहब (राज्यपाल) मंगू भाई पटेल से राजभवन में मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने सौजन्य भेंट की। प्रदेश के राज्यपाल और कृषि मंत्री के बीच केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में समीक्षा बैठक हुई । इस बीच राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कृषि विभाग के अधिकारियों की क्लास ले डाली। इस समीक्षा बैठक में पर मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव ( कृषि) अशोक वर्णवाल सहित सरकार के आला अधिकारी उपस्थित रहे।