देवास /हरदा/ भोपाल। देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की नदी में डूबने से अकस्मात मौत हो गई थी। ड्यूटी पर तैनात टीआई राजाराम ने अपनी कर्तव्य परायण सेवा का परिचय दिया।कर्तव्य परायण सेवा करते हुए अपने प्राण निछावर करने वाले टीआई राजाराम को कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने शासकीय अस्पताल, हरदा में पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।गौरतलब है कि देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की रविवार को एक हादसे में मौत हो गई। गम्भीर अवस्था में उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।टीआई राजाराम वास्कले को जामनेर नदी पर बने स्टॉप डैम में एक लाश होने की सूचना मिली थी। टी.आई ने पानी में कूदकर उसे निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए।