भोपाल थाना शाहपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को पकड़ कर तीन महंगी स्पोर्ट्स बाइक चोरी का खुलासा किया है। भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरों,बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शाहपुरा पुलिस ने त्रिलंगा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार चालक को चेकिंग के लिए रोका, गाड़ी के कागज मांगे जाने पर चालक नदीम अली निवासी बाणगंगा टीटी नगर कागज नहीं दे पाया।पुलिस ने चालक से सख्ती से पूछताछ की जिसमें उसने 2 महीने पहले शिवाय मार्केट के पास से पल्सर गाड़ी चोरी करना स्वीकार किया।आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य मामलों में पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने महाकाली सोसाइटी त्रिलंगा से एक बुलेट और 80 फीट रोड बजरिया थाना क्षेत्र से एक यामाहा एटीएम 15 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।बदमाश नदीम अली पर भोपाल के कई थानों में एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 4,55,000 रुपए कीमत की बाइक बरामद की है।