सिंध के संत नारायण भजन साहिब ने भक्तों को बताया सुमिरण का महत्व

हर स्थिति को ईश्वर की इच्छा मानकर करें भजन 

भोपाल। जो लो नियमित ईश्वर का भजन करते हैं और हर स्थिति को ईश्वर की इच्छा मानकर शांति से अपना जीवन व्यतीत करते हैं। उन्हें संसार में सुख तो मिलता ही है। इसके अलावा उनके मन में हमेशा शांति रहती है। ये बात सिंधी समाज की सबसे बड़ी गद्दी पाकिस्तान के सिंध शिकारपुर स्थित समाधा आश्रम के प्रमुख साईं नारायण भजन साहिब ने कही। वे भोपाल में ईदगाह हिल्स क्षेत्र के रिज रोड स्थित समाधा आश्रम में सत्संग करने पहुंचे हैं। बुधवार रात को शुरू हुए कार्यक्रम की शुरुआत संतों की आरती से हुई। साईं ने शिव भजन साहिब और नारायण भजन साहिब की आरती कर माहौल में भक्ति रस प्रवाहित कर दिया। इसके बाद छोटे- छोटे बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सत्संग गुरुवार सुबह तक चलता रहा। संत जी 1 दिसंबर तक भोपाल में प्रवचन देंगे। साईं जी इसके पहले अमरावती, नागपुर और मुंबई सहित अन्य जगहों पर स्थित आश्रमों में भी प्रवचन कर भोपाल आए हैं।

संतों के सान्निध्य में रहने से मिलती है कृपा : डॉ. केसवानी

गुरुवार देर रात को कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. दुर्गेश केसवानी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भाजपा प्रवक्ता ने सभी लोगों से कहा कि संतों की कृपा से व्यक्ति का जीवन ही स्वर्ग हो जाता है। इसलिए हमेशा संतों के सान्निध्य में रहना चाहिए ताकि हमेशा उनकी कृपा मिलती रहे। भाजपा प्रवक्ता भी देर रात तक सत्संग लाभ लेते रहे। इस अवसर पर संतों ने उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने सबको गौ संरक्षण, राम मंदिर के लिए खुले दिल से दान करने और बच्चों को बचपन से ही धार्मिक ज्ञान देने की अपील की।

समाधा आश्रम में हुआ भव्य स्वागत : 

इसके पूर्व समाधा आश्रम भोपाल में संतजनों और सेवादारों द्वारा साहिब जी का भव्य स्वागत किया गया। कोरोना काल में सेवादारों द्वारा की गई अभूतपूर्व सेवा की जानकारी भी साहिब जी को दी गई। पहले की पाताशाहियों के स्मृति चिन्ह भेंटकर उनकी यात्रा को अवस्मरणीय बना दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *