आरोपी ने पड़ोस में रह रही महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था,जान बचाकर भागी थी महिला।आरोपी बेरसिया भागने की फिराक में था, पुलिस ने बेहाटगांव के जंगल से दबिश देकर पकड़ा।
भोपाल बैरागढ़ पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास एवं छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अभिषेक मैहर को पकड़ा है।थाना प्रभारी डी.पी सिंह ने बताया कि आरोपी बैरसिया भागने की फिराक में था उससे पहले ही मुखबिर की सूचना के आधार पर बेहाटगांव के जंगल में तालाब के किनारे से पकड़ा लिया गया। बैरागढ़ थाने में पीड़िता ने अपने परिजन के साथ शिकायत दर्ज कराई थी की पड़ोस में रहने वाला लड़का अभिषेक मैहर जोकि पर्दे की दुकान में काम करता था,रास्ते में आने जाने के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई थी। फिर एक दिन आरोपी ने पीड़िता को बहाने से अपने घर बुलाया और कमरा बंद करके छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। पीड़िता चिल्ला चोट करके आरोपी के चुंगल से जान बचाकर भागी।मामला गंभीर था पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में चंद घंटों के अंदर आरोपी अभिषेक मैहर (20) को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है।