स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के दिए ज्ञापन पर कृषि मंत्री ने तत्काल दिए निर्देश
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। भारतीय जनता पार्टी स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी ने सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रभावी संचालन करने के लिए प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल को ज्ञापन सौंपा था। जिसको लेकर कमल पटेल ने तत्काल निर्देश जारी करते हुए लागू करने की बात कही। पटेल ने जिला स्तर पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन के संचालन के लिए शासकीय भवनों या अन्य शासकीय भवनों में उपलब्ध स्थान पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने के निर्देश जारी करने के निर्देश दिए है। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने इस निर्देश के लिए कृर्षि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया है।
स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राम रघुवंशी ने कहा कि प्रदेश में पिछले दस वर्षों से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्टेंशन (आत्मा) अंतर्गत सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की स्थापना की गयी है। केन्द्र सरकार द्वारा सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना एवं संचालक हेतु तीन वर्षों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। वर्तमान समय में सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना विभिन्न जिलों में की जा रही है। कृर्षि मंत्री कमल पटेल के निर्देश से सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रभावी संचालन के लिए जिला स्तर पर परियोजना संचालक (आत्मा) के नियंत्रण में कार्यालय परियोजना संचालक (आत्मा) के शासकीय भवनों या अन्य शासकीय भवनों में उपलब्ध स्थान पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने होंगे जिससे क्षेत्र की जनता को इसका लाभ होगा।