भोपाल ऋचा चड्ढा अभिनेत्री द्वारा भारतीय सेना के विरूद्ध ट्विीटर पर की गई अपमानजन टिप्पड़ी के विरूद्ध जाग्रत हिन्दु मंच द्वारा दिये गये ज्ञापन के संबंध में जाग्रत हिन्दु मंच से भोपाल शहर के संयोजक नरेश लखानी द्वारा थाना टी. .नगर यह आवेदन दिया कि वह एक भारतीय नागरिक हॅू तथा भोपाल शहर का निवासी है हमारे भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नेंयह बयान दिया था कि “भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पी.ओ.के.) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिये तैयार है, हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे है, हम जल्द ही आपरेशन पूरा करेगें” उक्त बयान ट्विीटर पर चल रहा था तथा भारतीय नागरिक सेना के मनोबल से गोरान्वित हो रहे थे। भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल श्री उपेन्द्र द्विवेदी के उपरोक्त बयान के ट्विीट को रिट्वीट करते हुये ऋचा चड्ढा ने लिखा “Galwan says hi” इस प्रकार ऋचा चड्ढा नें भारतीय सेना की शक्ति पर कटाक्ष व व्यगं करते हुये भारतीय सेना का अपमान किया है तथा हमारे दुश्मन पड़ोसी देश पाकिस्तान को हमारे देश की सेना का मजाक बनाने का एक अवसर मिल गया है उक्त ऋचा चड्ढा की उक्त टिप्पड़ी से एक भारतीय नागरिक होने के कारण मेरी राष्ट्रीय भावना आहत हुई है यदि ऋचा चड्ढा पर कार्यवाही नही की गई तो इस प्रकार कोई भी देश विरोधी टिप्पड़ी करेगा और हमारे देश का अपमान होगा ऋचा चड्ढा का उक्त कृत्य भारतीय दण्ड संहिता की धारा 124 ‘ए’ के अन्तर्गत गम्भीर अपराध है। आवेदन को संज्ञान में लेकर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा नें जो भारतीय सेना पर अपमानजनक टिप्पड़ी की है उक्त कृत्य के लिये उसे दण्डित करने हेतु उचित कार्यवाही करें।