Updated 12:55 AM IST
भोपाल में महिला थाने से पहले चाय की दुकान के सामने पति ने पत्नी पर हसिया से हमला करके घायल कर दिया। एसीपी अजय मिश्रा और दो राहगीर नितिन और सूरज की मदद से बची महिला की जान।
राधाबाई नाम की महिला भोपाल के महिला थाने में अपने पति राकेश चंदेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आई थी। दोनों में पहले से विवाद चल रहा था। पत्नी घरों में खाना बनाने का काम करती है और अपने बच्चों के साथ कुछ दिनों से अलग रह रही थी पर पति बार-बार उसे परेशान करता था जिससे तंग आकर महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने महिला थाने आई थी,पति राकेश भी बस में महिला का पीछा करते-करते थाने पहुंचा,थाने के पास चाय की दुकान के सामने पति राकेश अपनी पत्नी को शिकायत दर्ज करने को मना करने लगा पर पत्नी नही मानी, पहले से जान से मारने के इरादे से आए हुए आरोपी पति ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और हसिया से वार करने लगा इतने में वहां से गुजर रहे एसीपी अजय मिश्रा को चाय वाले ने घटना के बारे में बताया एसीपी तुरंत आरोपी के तरफ भागे उनके साथ दो राहगीर भी थे जिन्होंने आरोपी के हाथ से हसिया छीना। एसीपी मिश्रा ने पुलिस फोर्स बुलाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।महिला को सिर व कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं महिला का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है।थाना जहांगीराबाद पुलिस ने मामला कायम करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।