चाय की दुकान के पास मोबाइल से आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे थे, क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथ पकड़ा

भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को सट्टा खिलाते हुए इकबाल मैदान स्थित आई टी एच चाय की दुकान के पास से पकड़ा

आरोपी मोबाइल से हार जीत का दाव लगा रहे थे।अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे की आईडी बनाकर सट्टा लगाते थे। आरोपी के जप्त हुए मोबाइल में लाखों का हिसाब मिला।

भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इकबाल मैदान के पास आईटीएच चाय की दुकान के पास दो लड़के सफेद कलर की मोपेड गाड़ी पर बैठे हुए हैं और मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं जिनको पकड़ा गया तो लाखों का हिसाब मिल सकता है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को बताए गए स्थान पर रवाना किया गया जहां टीम ने घेराबंदी करके दोनों लड़कों को पकड़ा। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम मोइन खान उर्फ माहिर पिता काले खां निवासी निशातपुरा और दूसरे ने अपना नाम दानिश खान पिता अजीजुल्लाह खान निवासी भानपुर बताया।दोनों आरोपियों के पास से 3100 नगद, एक आईफोन,एक रियल मी मोबाइल जप्त किया गया।दोनों मोबाइल में सट्टे की आईडी मिली जिसमें ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टा खिलाना स्वीकार किया।आरोपियों के कहा कहा क्रिकेट सटोरियों से तार जुड़े हैं पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *