आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवरात और नगदी किया बरामद। पड़ोस का ही निकला चोर घर सूना पाकर अपने साले के साथ शादी के 2 दिन पहले दी थी चोरी की घटना को अंजाम। बीट पुलिंग से हुआ मामले का खुलासा।आरोपियों ने चोरी की रकम से खरीदे थे महंगे मोबाइल जो पुलिस ने किए बरामद।थाना हनुमानगंज क्षेत्र में फरियादी राशिद खान निवासी फातिमा नगर के घर में बेटी की शादी थी जिसमें आस-पड़ोस और कई मेहमान आए हुए थे। फरियादी के घर से बेटी की शादी के गहने और नगदी गायब थे जिसकी शिकायत हनुमानगंज थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस ने मामला कायम करके जांच शुरू कर दी थी शादी वाला घर था इसलिए पुलिस को काफी दिक्कत हुई क्योंकि परिजन और रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ था और आरोपी को पकड़ना काफी मुश्किल था। पुलिस ने बीट अधिकारी और कर्मचारियों को मामले की जांच में लगाया।टीम ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली और एक संदिग्ध पड़ोस में रहने वाले हैदर को पूछताछ के लिए लाया गया,पूछताछ में आरोपी हैदर ने बताया कि उसने अपने साथी सलमान और आदिल खान के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी किया हुआ समान जोकि 4.5 लाख रुपए कीमत का है बरामद किया है। जिसमें सोने चांदी के गहने,नगदी,और चोरी की रकम से खरीदा हुआ मोबाइल हैं। पुलिस उपायुक्त जोन 3 द्वारा पुलिस टीम को नगद 10000 हजार रूपए के इनाम देने की घोषणा की गई है।