युवक लगा रहा था फांसी, समय पर पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान

पुलिस द्वारा आज समय रहते एक युवक की जान बचाई गई

भोपाल गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक फांसी पर लटक कर जान देने वाला था समय पर उर्जा डेस्क गोविंदपुरा और डायल हंड्रेड की मदद से बचाई गई युवक की जान।दरअसल युवक अजय और उसकी पत्नी में झगड़ा चल रहा था जिसके चलते युवक ने फांसी का फंदा बनाया और लटकने लगा,युवक की पत्नी ने तुरंत डायल हंड्रेड पर कॉल करा और सारी जानकारी दी।चालक सुरेंद्र सिंह,आरक्षक लोकेंद्र सिंह और गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क की अधिकारी सोनिया पटेल तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक की जान बचाई। फिर दोनों को गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क लाया गया, केंद्र में भी अजय आत्महत्या की धमकी दे रहा था फिर ऊर्जा डेस्क द्वारा समझाइए दी गई जिसके बाद युवक माना फिर युवक के पिता को सूचना देकर बुलाया गया और पति पत्नी में सुलह कराया गया। पूछताछ में दोनो ने बताया के हमारी शादी को 9 महीने हुए हैं,आए दिन हम दोनो के बीच में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होते रहते है,आज मोबाइल देखने के चक्कर में विवाद हुआ। ऊर्जा डेस्क अधिकारी सोनिया पटेल और काउंसलर सुषमा संजीव ने परिवार के बीच काउंसलिंग कराई और सुलह कराया,बाद में सोनिया पटेल ने युवक को मनोचिकित्सक डॉक्टर को रिफर करा।केंद्र में आए दोनों पक्षों की आपसी सहमति से समझौता किया गया और रवाना किया गया। हंड्रेड डायल के चालक सुरेंद्र,आरक्षक लोकेंद्र सिंह,ऊर्जा डेस्क से एएसआई राम कुंवर धुर्वे, प्रधान आरक्षक सोनिया पटेल की सूज भुज से आज एक युवक की जान बचाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *