21 नवंबर 1982 को कोलकाता में जन्मी मोनालिसा आज अपना 40वां जन्मदिन अपने पति विक्रांत सिंह के साथ आम्बी वैली में सेलिब्रेट कर रही हैं। मोनालिसा कहती हैं, ‘अक्सर हमारा जन्मदिन शूटिंग के दौरान सेट पर ही मनाया जाता हैं। लेकिन इस बार मैं अपना जन्मदिन अपने पति के साथ सेलिब्रेट कर रही हूं। हालांकि विक्रांत को शूटिंग के लिए गोरखपुर जाना था, लेकिन अब वह शूटिंग के लिए गोरखपुर 23 नवम्बर को जाएगे।’ संस्कृत में ग्रेजुएशन कर चुकी मोनालिसा से जब संस्कृत में उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब संस्कृत के बारे में कुछ मत पूछना शुरू कर दीजिएगा क्योंकि कॉलेज छोड़े जमाना हो चुका है और जो चीजें अभ्यास में न हों, वे याद भी नहीं रहतीं।
10वीं पास करते ही शुरू कर दी नौकरी
मोनालिसा का बचपन कोलकाता में बहुत ही सामान्य माहौल में बीता है। मोनालिसा कहती हैं, ‘उन दिनों परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पापा का कारोबार बंद हो गया तो मुझे दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही नौकरी करनी पड़ी। मुझे पढ़ने का बहुत शौक था। मैं अंग्रेजी में ऑनर्स करना चाह रही थी लेकिन उसके लिए मुझे कॉलेज नियमित रूप से जाना पड़ता और नौकरी की वजह मैं कॉलेज नियमित रूप से नहीं जा सकती इसलिए कुछ लोगों की सलाह लेने के बाद संस्कृत में पढ़ाई की। मैंने लोगों की सलाह पर संस्कृत ले तो ली लेकिन संस्कृत की भी पढ़ाई उतनी आसान नहीं थी। किसी तरह से संस्कृत में मैं ग्रेजुएशन कर पाई।’