गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर अरावली में माइनिंग के कारण बनी खाई के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक वैंदा खान की करीब 250 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा शनिवार शाम का है। पुलिस ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार दोपहर को युवक का शव खाई से बाहर निकाला।
मृतक की पहचान बल्लभगढ़ आदर्श नगर निवासी कमल (42) के रूप में हुई है। मृतक अपने दो दोस्तों के साथ खाई के पास शराब पी रहा था। इस दौरान उसने खाई के आसपास की हरियाली के साथ सेल्फी लेनी चाही, पांव फिसलने के कारण वह खाई जा गिरा। रविवार दोपहर करीब 12 बजे शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवाया है। अभी तक परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक के साथ शराब पी रहे दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
पाली चौकी प्रभारी एसआई सुरेंद्र ने बताया मृतक कमल (42) मूलरूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला था। पिछले कई साल से वह बल्लभगढ़ आदर्श नगर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। परिवार में पत्नी सावित्री, दो बेटी तन्नू (13) व सिद्धी उर्फ अनन्या (04) हैं। मृतक एसपीएल कंपनी में मर्चेनडाइजर का काम करता था। शनिवार को कमल ने कंपनी से हाफ डे लेकर दोस्तों के साथ पार्टी करने की योजना बनाई। उसके साथ दो दोस्त रवि व हमेंद्र भी थे।
सभी कार से अरावली स्थित वैंदा खान (खाई) के पास पहुंचे। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से करीब आठ मीटर अंदर से ही खान शुरू हो जाती है। तीनों खान के पास एक समतल जगह पर बैठकर शराब पी रहे थे। मृतक के दोस्तों के मुताबिक कमल खाई के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। इससे पहले वह व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर पत्नी को हरियाली व पहाड़ों के नजारे दिखा रहा था। इस दौरान पांव फिसलने से वह खाई में गिर गया।