आरोपी के पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस किया गया बरामद। फरार चल रहे आरोपी के ऊपर 8000 का इनाम भी घोषित था।
राजधानी भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त जोन 4 विजय खत्री,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महावीर मुजाल्दे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त ऋचा जैन के नेतृत्व में अपराधों के रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना निशातपुरा को मुखबिर से सूचना मिली थी की देवकी नगर फाटक अंडर ब्रिज के पास एक व्यक्ति कट्टा लिए हुए घूम रहा है और किसी को मारने की फिराक में है। सूचना के आधार पर तत्काल निशातपुरा टीम मौके पर पहुंची सूचना के मुताबिक एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसको पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा।नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम वाहिद अली उर्फ दारू 35 साल निवासी करोंद भोपाल बताया।आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला।आरोपी अवैध रूप से हथियार रखा हुआ था जिस पर आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया।आरोपी ने कुछ दिन पहले भी अपने साथी अरशद बब्बा व अनस के साथ मिलकर नवाब कॉलोनी सब्जी मंडी में एक व्यक्ति से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी।आरोपी के ऊपर थाना हनुमानगंज,थाना गौतम नगर में भी अपराध दर्ज है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रूपेश दुबे और उनकी टीम दिनेश सिंह चौहान,वसीम खान, तारा सिंह राजपूत की रही।