आरोपी ने कलेक्ट्रेट में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ की धोखाधड़ी
भोपाल हनुमानगंज थाने में ठगी की शिकार हुई प्रिया निवासी हाउसिंग बोर्ड निशातपुरा करौंद भोपाल ने आरोपी श्याम सिसोदिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी के 6 महीने पहले मेरी पहचान श्याम सिसोदिया नाम के आदमी से हुई जिसने मुझे अपने आप को कलेक्ट्रेट में नौकरी करना बताया और बातचीत के बाद मुझसे कहा कि तुम्हारी नौकरी कलेक्ट्रेट में परमानेंट लगवा दूंगा। जिसमें उसने मुझसे डेढ़ लाख रुपए की मांग करी और कहा कि अभी 20000 रुपए दे दो बाकी पेमेंट नौकरी पक्की लगने के बाद दे देना। अगस्त 2022 में श्याम को नादरा बस स्टैंड चौराहा पर मैंने 20000 रुपए नगद दिए थे और कुछ दिनों बाद शाम ने मुझसे कहा आपका कॉल लेटर आ रहा है और रुपए देने पड़ेंगे तो मैंने दो अलग-अलग किश्तों में 40000 रुपए और दे दिए। काफी समय से शाम मुझे घुमाता रहा और कॉल लेटर नहीं दिया, शांति लॉज में ठहरा था वहां से भी वह चले गया।पुलिस ने मामला कायम कर के छानबीन शुरू करी और आरोपी श्याम सिंह सिसोदिया पिता पुरन सिंह सिसोदिया 40 साल निवासी कसेरा मोहल्ला होशंगाबाद को तकनीकी मदद के आधार पर अब्दुल्लागंज रायसेन से गिरफ्तार किया और धोखाधड़ी से ली हुई रकम में से 10000 रुपए बरामद किए हैं।आरोपी को रिमांड में लेकर अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम राघवेंद्र सिंह सिकरवार ,चिन्ना राव, कृपाशंकर गौतम,मोहन सिंह और राहुल राजपूत की रही।