भोपाल। गौतम नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ एक 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खालिद शेख निवासी शारदा नगर, नारियलखेड़ा, भोपाल के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, 25 अप्रैल को विशेष मुखबिर तंत्र के आधार पर चोरी के वाहनों की तलाश के दौरान भूसे की टाल पर एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की होंडा शाइन मोटरसाइकिल के साथ खालिद को पकड़ा गया। बाइक के कागजात मांगने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। जांच में पता चला कि वाहन थाना कोतवाली विदिशा में दर्ज चोरी के मामले से जुड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य चोरी के एक्सेस स्कूटर को गणेश नगर पुलिया के पास छिपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके से स्कूटर भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उससे अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी है। गौतम नगर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और संलिप्त अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।