दीदी भक्ति प्रभा की रामकथा के शुभारंभ सत्र में सम्मिलित हुए विधानसभा अध्यक्ष
भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बुधवार को राजधानी में स्थित मध्यप्रदेश तुलसी मानस प्रतिष्ठान में पं.रमाकान्त दुबे स्मृति मे आयोजित “श्री राम कथा” के शुभारंभ सत्र में सम्मिलित हुए। रामकथा का प्रवचन दीदी भक्ति प्रभा जी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रघुनन्दन शर्मा भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम में गौतम ने अपने उद्बोधन ने कहा कि श्रीरामचरित मानस पर जातीय भेदभाव का प्रश्नचिन्ह खडा करना अत्यंत निंदनीय एवं हमें सचेत करने का कार्य हो रहा है। हजारो वर्षों से हमारी सनातन संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है। इसके बाद भी हमारी सनातन संस्कृति मजबूती से खड़ी है यही हमारी शक्ति है। गौतम ने कहा इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हमारी एकता एवं अखण्डता को मजबूती मिलती है और सनातन संस्कृति हजारों वर्षों से इसी आधार पर अडिग है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने व्यास पीठ की पूजा की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रघुनंदन शर्मा द्वारा तुलसी मानस प्रतिष्ठान का साहित्य विधानसभा अध्यक्ष गौतम को भेंट किया गया।