जिला बदर बदमाश अवैध छूरी के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने थार गाड़ी से पकड़ा कुख्यात अपराधी, 26 संगीन मामले दर्ज  

भोपाल। शाहजहाँनाबाद थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर घोषित कुख्यात बदमाश मोहम्मद अरहम (22) को अवैध छूरी और थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। अरहम के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी जैसे 26 संगीन मामले दर्ज हैं। वह पिछले साल नवंबर में जिला बदर घोषित होने के बावजूद हुलिया बदलकर शहर में घूम रहा था।

पुलिस के अनुसार, 18 अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भोपाल गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की थार गाड़ी (क्रमांक MP/13/ZK/1501) को संदिग्ध पाया गया। चालक अरहम पुलिस को देखकर तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने गाड़ी के दस्तावेज और मालिक की जानकारी देने में आनाकानी की। तलाशी में गाड़ी की सीट के नीचे एक धारदार छूरी बरामद हुई। अरहम ने पुलिस से बचने के लिए भागने और छूरी छुपाने की बात कबूल की। पुलिस ने गाड़ी, छूरी और एक मोबाइल जब्त कर अरहम के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं और जिला बदर उल्लंघन के तहत धारा 14, 15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। हाल ही में अरहम ने एम.पी. नगर थाना क्षेत्र में एक वारदात को अंजाम दिया था और उसे चार अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब जब्त मोबाइल के आधार पर अरहम के ठिकानों और उसके सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *