पुलिस ऑफिसर्स मेस में के.एफ.रूस्‍तमजी पुरस्‍कार तथा डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल (डीजीसीआर) अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन

भोपाल के पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस में किया गया के.एफ.रूस्‍तमजी पुरस्‍कार तथा डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल (डीजीसीआर) अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन

 

वर्ष 2020-21 के लिए 55 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिला परम विशिष्‍ट, अति विशिष्‍ट एवं विशिष्‍ट श्रेणी का के.एफ.रूस्‍तम जी पुरस्‍कार

 

मई 2023 में 48 और नवंबर 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला डीजीसीआर अवॉर्ड

 

कर्तव्य पथ पर उत्कृष्ट कार्य कर पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति-जनसेवा के सूत्रवाक्य को किया सार्थक : डीजीपी

भोपाल। मध्य प्रदेश में अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के पुलिस ऑफिसर्स मेस में के.एफ.रूस्‍तम जी पुरस्‍कार तथा डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल (डीजीसीआर) अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 142 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र और डिस्क देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीजीपी सक्सेना ने कहा कि मैं सभी पुलिसकर्मियों के त्याग और लगनशीलता की सराहना करता हूं। हमारे पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य पथ पर अडिग रहते हर प्रकार की चुनौतियों से लोहा लेते हुए अपराध पर नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से जनसेवा की मिसाल कायम की है। आपकी इस सफलता में आपके परिवारवालों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आपने देशभक्ति-जनसेवा के सूत्रवाक्य को सार्थक किया है। सक्‍सेना ने कहा कि सेवाओं में पूर्ण समर्पण और निष्‍ठा से यह जरूरी हो जाता है कि हम उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करें जिन्होंने अपने काम में उत्कृष्टता दिखाई। इस सम्मान और पुरस्कार से इन पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा, और यह अ‍न्‍य सहकर्मियों को प्रेरित करेगा कि वे भी समाज के लिए बेहतर काम करें। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में सम्मानित 142 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अतिरिक्त भी कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किए हैं। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीसीआर पुरस्‍कार की संख्‍या प्रतिवर्ष सौ के स्‍थान पर दो सौ की गई है।

प्रदेश स्‍तर पर अलंकरण समारोह की शुरुआत हुई पिछले वर्ष से

के.एफ.रूस्‍तम जी पुरस्‍कार एवं डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल (डीजीसीआर) प्रदान करना वर्दीधारी बलों की एक विशिष्‍ट परंपरा है, जिसमें बल का मुखिया अपने अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उसके द्वारा किए गए उत्‍कृष्‍ट कार्यों को सार्वजनिक रूप से सम्‍मान देते हुए अलंकरण प्रदान करते हैं। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए डीजीपी सक्‍सेना द्वारा वर्ष 2023 से इस अलंकरण को प्रदान करने के लिए एक भव्‍य समारोह का रूप दिया गया। इसके अंतर्गत समस्‍त चयनित अधिकारी/कर्मचारियों को ससम्‍मान पुलिस मुख्‍यालय आमंत्रित कर एक गरिमामयी समारोह में समस्‍त वरिष्‍ठ अधिकारियों के समक्ष उक्‍त अलंकरण प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में विशिष्‍ट, अति विशिष्‍ट एवं विशिष्‍ट श्रेणी का के.एफ.रूस्‍तम जी पुरस्‍कार तथा मई 2023 और नवंबर 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित अधिकारी/कर्मचारियों को डीजीसीआर अलंकरण प्रदान किया गया।

के.एफ.रूस्‍तम जी पुरस्‍कार

के.एफ.रूस्‍तम जी पुरस्‍कार उन अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने दस्‍यु उन्‍मूलन अभियान, नक्‍सल विरोधी अभियान, सांप्रदायिक दंगो व कानून व्‍यवस्‍था की गंभीर परिस्थितियों के नियंत्रण में असाधारण कार्य करने तथा उच्‍चकोटि की वीरता का प्रदर्शन किया हो। यह पुरस्‍कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *