भोपाल। क्राइम ब्रांच ने 20 ग्राम एमडी पाउडर ड्रग्स के साथ नावेद अली और किट्टू उर्फ साजिद नाम के तस्करों को पकड़ा है। तस्कर अन्य राज्यों से सस्ते दामों में एचडी पाउडर लाकर भोपाल में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। भोपाल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एमपी नगर येस बैंक के सामने ग्राउंड में दो 20 से 25 साल की उम्र के लड़के खड़े हैं जिनके पास एचडी ड्रग्स है जो किसी ग्राहक को बेचने का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जहां दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो लाख रुपए कीमत का 19.7 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच तस्करों से पूछताछ कर रही है जिनसे बड़ा खुलासा होने की संभावना है।