सप्त दिवसीय विष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति भंडारे के साथ मेला का हुआ समापन

भोपाल रायसेन जिले की तहसील गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम महल पुर पाठा में सप्त दिवसीय श्री विष्णु यज्ञ का पूर्णाहुति भंडारे के साथ मेला का समापन हुआ ज्ञातव्य हो कि मकर सक्रांति पर्व पर विगत कई वर्षों से मेला का आयोजन होता है एवं श्री विष्णु यज्ञ किया जाता है 58 वां श्री विष्णु यज्ञ 1008 अमृत दास त्यागी जी के सानिध्य एवं आचार्य पंडित श्री रामाधार व्यास शास्त्री जी के आचार्यत्व विद्वान मंडल ब्रह्मा चार्य पंडित श्री हरिनारायण शर्मा शास्त्री पंडित राजकुमार शास्त्री पंडित राजू शास्त्री पंडित नमन व्यास पंडित शुभम शर्मा पंडित विनय शुक्ला विद्वान मंडल द्वारा पूजन हवन कराया गया जिसमें प्रधान यजमान श्री दलपत सिंह धाकड़ ग्राम इमली पानी एवं यजमान श्री प्रेम नारायण राय सीताराम पाल श्री डालचंद धनीराम श्री परसराम श्री मुन्नालाल श्री सीताराम राय श्री लाखन सिंह धाकड़ श्री काशीराम विश्वकर्मा सहित यजमानों ने पूजन हवन किया वहीं मेला समिति के द्वारा प्रबंधन किया गया है एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था में देव नगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे

वहीं विगत 12 वर्षों से निरंतर सीताराम संकीर्तन चल रहा है जिसका शुभारंभ 1008 श्री अमृत दास त्यागी जी द्वारा कराया था !12 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया उक्त आयोजन में काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पहुंचकर यज्ञ की परिक्रमा की एवं धर्म लाभ लिया

मकर सक्रांति पर्व पर हजारों की संख्या में श्रध्दालु भक्त यहाँ पहुंचकर पूजन अर्चन दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं प्राकृतिक सौंदर्य के मध्य स्थित श्री संतो की तपस्थली प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र यह प्राचीन सिद्ध स्थान महल पुर पाठा दूर-दूर तक प्रसिद्ध है i जहां प्रकृति की अनुपम छटा देखने को मिलती है सात दिवसीय 58 वे श्री विष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति विशाल भंडारे के साथ मेला का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *