भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा
अयोध्या नगर पुलिस ने चंद घंटों के अंदर सुलझाई लूट की वारदात, लूट के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, सुनसान रास्तों में रहा चलते लोगों से मारपीट करके करते थे लूटपाट।
भोपाल थाना अयोध्या नगर में 20 जनवरी को फरियादी उमेश प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी के रात 8:00 बजे करीब टनाटन ढाबे के पास से बच्चे की दवाई लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था,तभी तीन लड़कों ने हरे रंग के ऑटो से मेरी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके मुझे रोका और पैसों की मांग की जब मैंने मना करा मेरे पास पैसे नहीं है, तो लड़कों ने मुझसे मारपीट की और मेरी पेंट की जेब से मोबाइल फोन और मेरा पर्स छीन कर भाग गए। जिसमें मेरा पैन कार्ड,एटीएम मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड और दस हजार रु रखे हुए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश अवस्थी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मुखबीर की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अरुण पिता राजेश कनेर उम्र 20 साल निवासी कोफ्ता बाईपास दूसरा विनोद पिता जगदीश रावत 19 साल निवासी शाहजहानाबाद और तीसरा सचिन पिता चंद्र उम्र 21 साल निवासी शाहजहानाबाद बताया और टनाटन ढाबे के पास हुई लूट को स्वीकार किया।आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल हुआ बिना नंबर का ऑटो,मोबाइल फोन, फरियादी के दस्तावेज और 3200 रु नगद जप्त किए गए। तीनों आरोपी शराब पीने के आदी हैं और नशे मैं वारदात को अंजाम देते हैं तीनों आरोपियों के पहले से शाहजहानाबाद थाने में कई अपराध भी दर्ज हैं।