आरोपी के पास से 350 ग्राम चरस हुआ बरामद जिसकी कीमत करीब 35000 रु है
भोपाल पुलिस आयुक्त,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,पुलिस उपायुक्त जोन 3 द्वारा बदमाशों और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3 और सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज के निर्देशन में थाना मंगलवारा पुलिस द्वारा एक चरस तस्कर को पकड़ा गया।भोपाल मंगलवारा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी के भारत टॉकीज ब्रिज के पास पुष्पा अपार्टमेंट के पास आकाश नाम का व्यक्ति चरस लिए हुए खड़ा है।मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम पुष्पा अपार्टमेंट पहुंची जहां आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना नाम आकाश सौदा उर्फ काला पिता राममूर्ति सौदा 25 साल निवासी गौतम नगर बताया। संदेही की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की दायिनी जेब में हल्के नीले रंग की पन्नी मिली जोकि ब्राउन रंग के टेप से चिपका हुआ बंडल था, बंडल को खोलने पर उसके अंदर चरस मिली जिसका वजन 350 ग्राम पाया गया। आरोपी आकाश से चरस जप्त करके हिरासत में लिया गया आरोपी का पूर्व में भी गौतम नगर थाने में मारपीट का अपराध दर्ज है। पुलिस टीम की सराहनीय कार्य के लिए पुलिस उपायुक्त जोन 3 द्वारा 5000 के इनाम देने की घोषणा की गई है।
सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी संदीप कुमार पवार और उनकी टीम ओम प्रकाश यादव,राकेश यादव ,शैलेंद्र रावत ,संजय नागर की रही।