शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम रिपोर्टर भोपाल

शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के नाम पर 9,35,000/-रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले पांच आरोपियों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने कोझिकोड केरल एवं भुसावल महाराष्ट से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे

गिरोह लोगो को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का भेजते है मेसेज,कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का देते है लालच,शेयर मार्केट की बडी कंपनियो के नाम से लोगो को भेजते है मेसेज।गिरोह के सदस्य लोगो का भरोसा जीतने के लिये पहली बार किये गये इन्वेस्टमेण्ट की राशि करते है वापस। बडी राशि इन्वेस्ट करने पर कर देते है खाते को ब्लाक, संपर्क के लिये करते है वाट्सअप नंबर का उपयोग।गिरोह फर्जी खाते खुलवाकर मंहगे दामो पर बेचते है सायबर धोखाधडी करने वालों को।

घटनाक्रम :- फरियादी मोहम्मद जैनुल निवासी कोहेफिजा भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में आवेदन दिया गया था कि करन बिरला नाम के व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप पर पर संपर्क कर PMHDFC नाम के एपलीकेशन के माध्यम से शेयर मार्केट में sahaj solar नाम की कंपनी में इनवेस्ट करने के नाम पर विभिन्न बैंक खातो में पैसा आनलाइन जमा करवाकर फरियादी के साथ कुल 9,35,000/- रुपए की धोखाधड़ी की है।

तरीका वारदात:- गिरोह के सदस्य लोगो को वाट्सअप पर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर मेसेज भेजते है और लोगो को शेयर मार्केट में बडी कंपनियो के नाम से इन्वेस्ट करने पर कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देते है और बडी कंपनियो से मिलता-जुलता एप्लीकेशन बनाया जाता है। लोग जब पहली बार कंपनी में इन्वेस्ट करते है तब उनको मुनफा सहित जमा की गई राशि वापस कर दी जाती है जब लोगो के द्वारा बडी राशि इन्वेस्ट की जाती है तब उनको कोई पैसा वापस नही किया जाता है और एप्लीकेशन में उनके खाते को ब्लाक कर दिया जाता है। खातो में पैसा आने पर तुरन्त आनलाइन अन्य बैंक खातो में ट्रासफर कर लिया जाता है और विदेशो से एटीएम के माध्यम से नगद निकाल लिया जाता है।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर अपराध कारित करने में उपयोग किये गये वाट्सएप नंबर, एप्लीकेशन एवं बैंक खातो के वास्तविक उपयोगकर्ता की तकनीकि जानकारी प्राप्त की गई। साइबर टीम ने बैंक खाता बेचने वाले आरोपियों की पहचान की फिर पैसे लेकर खाता बेचने वाले 4 आरोपियों को कोझिकोड केरल एवं 1 को भुसावल महाराष्ट से गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के पास से अपराध में प्रयुक्त 4 मोबाइल फोन एवं 4 सिम कार्ड जप्त किये गये है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। उक्त प्रकरण में पूर्व में भुसावल महराष्ट्र से 3 तीन आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों का नाम: 

1.रियाज बडकरा जिला कोझिकोड केरल 12वीं पास स्वयं के नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर पैसे लेकर बेचन वाला

2.रसल निवासी कुट्टीयाडी जिला कोझिकोड केरल 12वीं पास फर्जी खाते खरीदकर आरोपी मोहम्मद मुबाशिर को पैसे लेकर बेचना

3.सचु निवासी नाडापुरम जिला कोझिकोड केरल ग्रेजुऐट स्वयं के नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर पैसे लेकर बेचना

4.मोहम्मद मुबाशिर निवासी कुट्टीयाडी जिला कोझिकोड केरल 12वीं पास फर्जी खाते आरोपीगणों से खरीदकर अन्य आरोपीगणों को पैसे लेकर बेचना

5.राकेश जाधव निवासी भुसावल महाराष्ट्र 12वीं पास फर्जी खाते आरोपी आकाश चनाडे से खरीदकर अन्य आरोपीगणों को पैसे लेकर बेचना

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी:-

1.अनिकेत दत्तात्रेय बरहटे निवासी भुसावल जिला जलगाव महाराष्ट्र आईटीआई स्वयं के नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर पैसे लेकर बेचना

2.ऋषिकेश प्रवीण बाविस्कर निवासी भुसावल जिला जलगाव महाराष्ट्र आईटीआई फर्जी खाते खरीदकर आरोपी आकाश चनाडे को पैसे लेकर बेचना

3.आकाश चनाडे निवासी भुसावल जिला जलगाव महाराष्ट्र आईटीआई फर्जी खाते खरीदकर अन्य आरोपीगणों को पैसे लेकर बेचना

भोपाल साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई सायबर काईम संबंधित घटना घटित होती है तो सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *