भोपाल ICDS (Interoperable Criminal Justice System) का उपयोग किये जाने के संबंध में जिला न्यायालय परिसर भोपाल के सभागार कक्ष में जिला भोपाल न्यायालय के न्यायाधीशों को श्री चंचल शेखर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा SCRB टीम सहित Presentation के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिबाला सिंह जी की पहल पर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश संजय कृष्ण जोशी, जिला रजिस्ट्रार निमिष राजा के साथ अपर जिला न्यायाधीशगण एवं अन्य सभी न्यायाधीशगण उपस्थित रहे। बैरसिया कोर्ट के न्यायाधीशगण भी ऑनलाईन माध्यम से सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में अ.म.नि. SCRB द्वारा ICJS का उपयोग न्यायालयीन प्रक्रिया एवं न्याया निष्पादन में कैसे किया जाये, के संबंध में विस्तृत रूप से उपस्थित न्यायाधीशों को अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि ICIS माननीय सर्वोच्च न्यायालय ई-समिति की एक पहल है जो जस्टिस लोकुर समिति द्वारा अनुशंसित मैट्रिक्स के अनुसार आपराधिक न्याय प्रणाली के 05 महत्वपूर्ण स्तंभ- पुलिस, न्यायालय, जेल, फोरेंसिक एवं अभियोजन के बीच डाटा और सूचना के निर्बाध आदान-प्रदान को सक्षम बनाता है। जिससे बिना बार-बार डाटा दर्ज किये ही सभी पांच स्तंभों को केवल एक क्लिक पर किसी भी प्रकरण की जानकारी मिल जाती है।ICIS के माध्यम से किसी भी अपराधी से संबंधित जानकारी जैसे कि पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड, जेल भर्ती एवं जेल रिहाई, अपराध में सहयोगी, आपराधी का नेटवर्क इत्यादि राष्ट्रीय स्तर पर देखी जा सकती है। ICIS पोर्टल पर विभिन्न पैमानों पर की गई आपराधिक सर्च, प्रकरण की विवेचना, पासपोर्ट वेरीफिकेशन, चरित्र सत्यापन, बेल एप्लीकेशन एवं प्रतिबंधात्मक आदि कार्यवाही करने में एक महत्वपूर्ण टूल के रूप में उपयोग किया जा सकता है।सभी न्यायाधीशों के द्वारा इस पोर्टल की सराहना की गई तथा इससे संबंधित सवाल / सुझावों पर भी चर्चा हुई। भोपाल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिबाला सिंह के द्वारा सभी न्यायाधीशों को इस पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।