भोपाल। थाना हनुमानगंज पुलिस ने विमलेश अहिरवार (23) निवासी गंज बासौदा विदिशा को चोरी के मोबाइल एवं बाइक के साथ पकड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भोपाल शहर में वाहन चोरी एवं अन्य अपराधों के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस टीम ने मुखबिर से सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को प्लैटिना मोटरसाइकिल के साथ समांतर रोड आरपीएफ कैंटीन के पास से पकड़ा है।आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई जहां पूछताछ में आरोपी ने 7-8 दिन पहले प्लेटफार्म नंबर एक रेलवे स्टेशन के पास से एक कॉलोनी में से मोटरसाइकिल चोरी करना एवं 2 दिन पहले रेलवे स्टेशन गंज बासौदा विदिशा से एक लड़के के पास से मोबाइल चोरी करना बताया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद की है।