भोपाल। पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात प्रमोद कुमार सिंन्हा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात डॉ नीरज चौरासिया,एसडीओपी बैरसिया आनंद कलादगी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे गंभीर अपराधो मे त्वरित / प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए थे इसी क्रम मे थाना प्रभारी गुनगा अरूण शर्मा और उनकी टीम ने जमीन खरीद फिरोत में लाखों रुपए की धोखाधडी करने वाले दो आरोपियों को दबिश देकर पकड़ा है
घटना का विवरण:
फरियादी मो.आमिर कुरैषी (34) निवासी भोपाल ने गुनगा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रेमनारायण व अन्य लोगो द्वारा जमीन बेचने के नाम पर उनसे व अन्य लोगो से विक्रय अनुबंध कर लाखो की राशि हड़प कर जमीन की रजिस्ट्री नही कराई है और न ही रकम वापस कर रहे है।पुलिस ने प्रेमनारायण व अन्य 5 लोगो के विरूद्व मामला दर्ज करके जांच शुरू कि जिसमे 48 घंटो के अंदर प्रकरण मे लाखो रूपये का गबन कर धोखाधडी करने वाले दो आरोपीयो प्रेमनारायण अहिरवार और उसके साथी कैलाश परमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।