पूरे देश में केवल मध्य प्रदेश में ही होता है ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन
भाजपा सरकार कर रही निरंतर किसानों हित में कार्य : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में प्राइस सपोर्ट स्कीम योजनान्तर्गत ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द की खरीदी 31 जुलाई 2024 तक की जाएगी। खरीदी हेतु स्लॉट बुकिंग की अंतिम भी समाप्त हो चुकी है। स्लॉट की अवधि 5 कार्य दिवस है। कुछ किसान उपज के उपार्जन हेतु निर्धारित तिथि तक स्लॉट बुकिंग भी नहीं करा पाये हैं। जिन कृषकों के स्लॉट बुकिंग करने के पश्चात खरीदी दिनांक निकल चुकी हैं उन सभी किसानों की खरीदी दिनांक पुन: बढ़ाने हेतु होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने शनिवार को भोपाल कृषि मंत्री के निवास पर कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना से मिलकर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की अंतिम बढ़ाने का आग्रह किया। श्री चौधरी ने बताया कि अंतिम तिथि तारीख 31 जुलाई होने से कुछ किसान जो स्लॉट बुक नहीं कर पाए हैं। वह मूंग उपार्जन से मिलने वाले लाभ से वंचित न रहे इस हेतु से मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री ऐंदल सिंह जी कंषाना से विस्तृत चर्चा कर खरीदी की तारीख बढ़ाने एवं दोबारा स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था को लेकर किसानों की ओर से आग्रह किया। होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा में बुधवार को मप्र में एमएसपी पर हो रही मूंग उपार्जन की तारीख को बढ़ाने की मांग लोकसभा में भी की है। चौधरी ने कहा किसान की सेवा करना हमारे लिए पूजा करने की तरह है। जिसे हम निरंतर करते रहेंगे।