पुलिस ने राजू टी स्टाल के पास से दबोचा
भोपाल थाना कोतवाली पुलिस ने अयान उर्फ अयास खान (36) नाम के शातिर चोर को चोरी की R15 मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है। आरोपी ने बिना नंबर R15 मोटरसाइकिल शराब की दुकान के पास इमामी गेट से चोरी की थी जिसकी शिकायत वाहन मालिक विदित गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।पुलिस ने घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का बिना नंबर की सफेद कलर की R15 मोटरसाइकिल धक्का लगाकर राजू स्टॉल की ओर ले जा रहा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां आरोपी मोटरसाइकिल को धक्का लगता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।