भोपाल। थाना गांधीनगर पुलिस ने पेट्रोल पंप की डकैती की योजना बनाते हुए प्रेमचंद पारदी,तखत पारदी,सूरज उर्फ बब्लू , संतोष पारदी और रोहित पारदी नाम के पांच आरोपियों को पकड़ा है। कल मध्य रात में गांधीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति जियो पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे है। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई और उनके निर्देशन में दो टीम गठित की गई। टीम घटना स्थल एयरोसिटी निर्माणधीन मकान के पास पहुँची जहां पांच व्यक्ति खडे होकर आपस में चर्चा कर रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया जिनके कब्जे से रस्सी, मिर्च पाउडर, चाकू, सब्बल टार्च मिली जिनसे पूछताछ करने पर जियो पेट्रोल पंप वायपास रोड में लूट करने की तैयारी थी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।