भोपाल। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के अशीर्वाद से संत निरंकारी मंडल के भोपाल जोन की सभी ब्रांचों में योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया।
भोपाल जोन के जोनल इंचार्ज एवं ब्रांच संयोजक श्री अशोक जुनेजा ने इस अवसर पर कहा कि योग से निरोग रहा जा सकता है । उन्होंने कहा कि सभी ब्रांचों में आज सम्पन्न हुए योगाभ्यास से समाज को निरंकारी मिशन का संदेश दिया गया है । उन्होंने कहा कि योग भारत की एक ऐसी प्राचीन पद्धति है जिसके द्वारा आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को संतुलित किया जा सकता है । योग के नियमित अभ्यास से तनाव मुक्त जीवन जीया जा सकता है । निरंकारी मिशन का ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल यही है कि इस भागदौड़ भरी जिदंगी में अपनी सेहत पर और ध्यान देते हुए उसे बेहतर एवं उत्तम बनाते हुए एक स्वस्थ जीवन जीना है।
भोपाल में ब्रांच संयोजक महात्मा की मौजूदगी में योगाभ्यास कराया गया । इसी प्रकार ब्रांच बैरागढ़ में संयोजक महेश वीधानी की उपस्थिति में योगाभ्यास कराया गया । इसी प्रकार ब्रांच नसरूल्लागंज, इटारसी, बैतूल सहित भोपाल जोन की लगभग 20 ब्रांचों में योग दिवस मनाया गया । इस अवसर सभी बा्रंचों के संयोजक, संचालक, सभी अधिकारी, सेवादल के भाई बहनों सहित साध संगत द्वारा योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया।
जोन की सभी ब्रांचों में सामूहिक रूप से योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान की क्रियाओं जैसे बैठकर, पीठ के बल लेटकर, पेट के बल लेटकर, खड़े होकर किए जाने वाले आसन किए गए।