सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मानव सेवा न्यास में लायंस ऑफ़ विदिशा की बैठक आयोजित

जिसमे लायंस ऑफ़ विदिशा के आनंदपुर सदगुरु, आर्या, बेतवा, मैत्री, प्रकाश, सांची, संघमित्रा, सम्राट, सनराइज, विदिशा क्लब के पधाधिकारी रीजन चेयरपर्सन, जोन चेयरपर्सन, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन उपस्थित थे।

रीजन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लाीूयन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम उपस्थित सभी लायन साथियों द्वारा अपना परिचय दिया गया।

आगामी 30 जून 2024 को होने वाले शपथग्रहण समारोह के लिए लायंस ऑफ़ विदिशा के सम्मलित क्लब द्वारा अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गई एवम किस तरह इस शपथग्रहण समारोह को विराट रूप दिया जाए इस पर चर्चा की गई।

सभी क्लब अध्यक्षों ने अपनी अपनी बात सदन के सामने रखी। शपथग्रहण की रूपरेखा लायन रवि उपाध्याय, लायन घनश्याम अग्रवाल एवम लायन रोहित अग्रवाल ने रखी।

सभी क्लब द्वारा पेरीफेरी के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद के लिए प्रत्याशी के रूप में इंजी लायन सी एल गोयल को सहयोग करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।

इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या सिलाकारी जी द्वारा आगामी वर्ष भर की गतिविधियों को एक साथ करने हेतु प्रत्साहित किया।

एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ जी द्वारा सभी की एकता पर खुशी जाहिर की और सभी से आग्रह किया कि लायनवाद में विदिशा का परचम ऐसा ही लहराता रहे ।

एफडीआई लायन शशि अग्रवाल जी ने लायंस क्वेस्ट पर सभी को जानकारी दी।

अंत में आभार एमजेएफ लायन राजकुमार गुप्ता जी द्वारा किया गया। उन्होंने साथ ही नई प्रतिभा को आगे बढ़ाने का सुझाव भी सदन में रखा।

कार्यक्रम का संचालन लायन मुदित बंसल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *