एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा 11.06.2024 को रापड़िया गाँव में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमे मरीजों ने स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया। आयुष विभाग की मेडिकल ऑफिसर डॉ रंजना पाण्डेय और योग प्रशिक्षक चंचल सूर्यवंशी ने कैम्प में योग परामर्श सत्र के साथ आयुष परामर्श और रोगियों को दवा का निःशुल्क वितरण किया। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को समग्र स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदान करना था।
एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो डॉ अजय सिंह का मानना है कि योग को जन जन तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य शिविर के द्वारा योग प्रशिक्षण देकर लोगों को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व योग को अपना कर लाभान्वित हो रहा है। आयुष विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 1 जून से सभी के लिये कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास सुबह 7 से 8 बजे तक करवाया जा रहा है। शिविर से बच्चें, युवा, वयस्कों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक लाभान्वित हुए जिनमे से कई लोग मधुमेह, गठिया, चिंता और उच्च रक्तचाप जैसी पुरानी बीमारियों से ग्रसित थे।