ऑनलाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले 9 सटोरियों को धर दबोचा
क्राइम रिपोर्टर भोपाल।
आरोपी आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर अवैध रूप से लगाते थे सट्टा।आरोपियों के पास से 17 मोबाईल, फोन व हिसाब किताब का रजिस्टर जप्त, मोबाइल में मिला लाखों का हिसाब। लेन देन के आधार पर पुलिस अन्य सटोरियों की तलाश कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डी- 645 न्यू मिनाल अयोध्या नगर में आईपीएल का होने वाले मैच मुम्बई विरूद्ध लखनऊ पर कुछ लोग आनलाईन सट्टा खेल रहे है। टीम मौके पर पहुंची जहां मकान के अंदर कुछ लडके मोबाईल पर आईपीएल मैच मुम्बई व लखनउ के मैच पर आनलाईन सट्टा खिला रहे।टीम ने रूम का दरवाजा खुलवाया जिसमें 9 लडके अपने अपने हाथ मे मोबाईल फोन लिए ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी में रूपये पैसे का दाव लगाते दिखे।
पकड़े गए सभी आरोपी नवीन राय, प्रफुल्ल राय, मयंक कुशवाह,अजय राय, प्रशांत राय,सुमित पाखरे,राहुल श्रीवास, अखिलेश वर्मा और प्रदीप राय उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।